scorecardresearch
 
Advertisement

Raj Thackeray on Loudspeaker: राज की हुंकार, लाउडस्पीकर पर आर-पार! देखें अजान Vs हनुमान पर 'संग्राम'

Raj Thackeray on Loudspeaker: राज की हुंकार, लाउडस्पीकर पर आर-पार! देखें अजान Vs हनुमान पर 'संग्राम'

महाराष्ट्र में अजान बनाम हनुमान चालीसा पर हंगामा बरपा है, वहीं दूसरी तरफ हनुमान चालीसा पाठ को लेकर जेल में बंद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने जमानत दे दी. मगर राज ठाकरे के निर्देश पर MNS कार्यकर्ता महाराष्ट्र के कई शहरों में अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ बजाने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं. इस कोशिश में उनमें से कई को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं राज ठाकरे ने दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लाउडस्पीकर हर हाल में उतरने चाहिए और उनका आंदोलन जारी रहेगा. देखें ये एपिसोड.

Maharashtra politics have been intensified over loudspeaker issue. Earlier this month, Raj Thackeray demanded that loudspeakers at mosques in the state be removed by May 3, failing which, Hanuman Chalisa would be played at a higher volume outside such religious establishments. Meanwhile, taking action on this, Uddhav Thackeray has swung into action. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement