scorecardresearch
 
Advertisement

Raja Singh Prophet Remark: एक बार फिर हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में गए टी राजा, देखें

Raja Singh Prophet Remark: एक बार फिर हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में गए टी राजा, देखें

टी राजा सिंह को तेलंगाना पुलिस ने दो पुराने मामलों में हिरासत में लिया है. इनमें से एक मामला इस साल 12 अप्रैल का है. वहीं दूसरा मामला 19 फरवरी 2022 का है. इन मामलों में पुलिस CRPC की धारा 41 - A के तहत पहले नोटिस दिया और फिर उन्हें हिरासत में लिया है. पिछली बार बिना नोटिस दिए हिरासत में लेने की वजह से राजा सिंह को जमानत मिल गई थी.

Hyderabad police have arrested MLA T Raja Singh for the second time. The last time he was arrested, he was arrested without a warrant, but this time he was arrested with a warrant after which getting bail will be tough for him.

Advertisement
Advertisement