राजस्थान के नतीजे पर इस बार सबकी नजर है और इस बीच नेताओं के भगवान के दर पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज जयपुर से लेकर दौसा तक के धार्मिक स्थलों पर नजर आई. सीपी जोशी और राजेद्र राठौड ने भी पूजा आराधना की. क्या गहलोत वापसी करके सत्ता बदलाव की रवायत को बदल पाएंगे? देखें बड़ी खबरें.