scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Assembly Elections 2023: एग्जिट पोल आने के बाद जयपुर में तेज सियासी मुलाकातें, किसे मिलेगी मत्ता की कमान

Rajasthan Assembly Elections 2023: एग्जिट पोल आने के बाद जयपुर में तेज सियासी मुलाकातें, किसे मिलेगी मत्ता की कमान

एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई. मतगणना 3 दिसंबर को है. बीती रात वसुंधरा राजे ने राज्यपाल से मुलाकात की. वसुंधरा राजे ने इस अनौपचारिक मुलाकात बताया है. एक दिन पहले अशोक गहलोत ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि कलराज मिश्र जी से शिष्टाचार भेंट हुई.

After the exit poll results came, political turmoil intensified in Rajasthan. Counting of votes is on 3rd December. Vasundhara Raje met the Governor last night. Vasundhara Raje has described this as an informal meeting.

Advertisement
Advertisement