scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल में विस्तार की तैयारी, 3 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर

राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल में विस्तार की तैयारी, 3 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर

राजस्थान में तनातनी खत्म करने का फॉर्मूला करीब-करीब तय हो गया है जिसके तहत गहलोत मंत्रिमंडल में विस्तार की तैयारी है. आज गहलोत ने मंत्रीपरिषद की बैठक बुलाई है. इससे पहले सीएम आवास पर एक बैठक शुरु हो चुकी है. कल 3 मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया था जिसे गहलोत ने स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम को राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास पर अजय माकन और अशोक गहलोत की बैठक जारी है. राजस्थान कांग्रेस के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कल शाम 4 बजे राजस्थान मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो सकता है. देखें ये एपिसोड.

A cabinet reshuffle in the Ashok Gehlot-led Rajasthan government is likely to take place around 4 pm on Sunday, days after three state ministers resigned from their posts. Govind Singh Dotasra, who recently resigned as Rajasthan education minister, spoke about the speculation of a reshuffle in the state cabinet. He said there are no camps in the Rajasthan Congress and that it is the prerogative of Chief Minister Ashok Gehlot on how he reconstitutes the cabinet. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement