Rajasthan CM Announcement: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर जिम्मेदारी घोषित कर दी है. अब अगली बारी राजस्थान की है. राजस्थान के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े जयपुर पहुंच चुके हैं. कुछ समय में विधायक की दल की मीटिंग में सीएम की घोषणा की जाएगी.
BJP will announce the name of the next CM for Rajasthan in a few hours. BJP observers for Rajasthan Rajnath Singh, Saroj Pandey, and Vinod Tawde have reached Jaipur. Watch Video.