राजस्थान के करौली में आरएसएस की बाइक रैली पर पथराव के बाद जबरदस्त हिंसा फैल गई. पथराव में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. तनाव को देखते हुए पूरे करौली शहर में धारा 144 और कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. ये कर्फ्यू 4 अप्रैल तक लगाई गई है. प्रशासन ने हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवा पर भी पाबंदी लगा दी है. मुख्यमंत्री ने हालात की जानकारी ली है. वहीं राज्यपाल ने जांच कराने के आदेश दिए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाहों पर लोग ध्यान ना दें और माहौल में शांति कायम रखें.
In view of the tension in Karauli, Rajasthan, Section 144 and curfew have been implemented in the entire Karauli city. This curfew has been imposed till April 4. In view of the situation, the administration has also banned internet service. The Chief Minister has inquired about the situation.