scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में 5 महिला वादी में फूट, एक वापस लेंगी अपना केस

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में 5 महिला वादी में फूट, एक वापस लेंगी अपना केस

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की 5 वादी में से एक वादी अपना नाम वापस ले सकती हैं. जानकारी के मुताबिक राखी सिंह नाम की वादी अपना केस वापस लेंगी. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनकी नाराजगी की वजह क्या है. हिन्दू पक्ष का कहना है कि बाक़ी 4 वादी अपने रुख़ पर कायम हैं. अब इस मसले को लेकर हिन्दू पक्ष के वक़ील और अन्य पदाधिकारी बैठक करने वाले हैं जिसमें आगे की रणनीति तय होगी.

Gyanvapi Controversy is on peak from past few days. Meanwhile Rakhi Singh, one of the five plaintiffs on the Hindu side in the Gyanvapi case, will reportedly withdraw her case tomorrow. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement