scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet Rana-Ravi Rana Got Bail: कोर्ट ने सशर्त दी जमानत, रिहाई से पहले ही BMC ने थमाया नोटिस

Navneet Rana-Ravi Rana Got Bail: कोर्ट ने सशर्त दी जमानत, रिहाई से पहले ही BMC ने थमाया नोटिस

आखिरकार महाराष्ट्र के राणा दंपति को 11 दिनों बाद जमानत मिल गई है. सीएम उद्धव के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की चेतावनी देने के मामले में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जमानत की कई अर्जियों के बाद आज उन्हें राहत मिली है. मुंबई के सेशंस कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद दोनों को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. लेकिन राणा दंपति की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. राणा दंपति की रिहाई से पहले ही बीएमसी की टीम उनके घर पहुंच गई है. बीएमसी ने नोटिस भी भेज दिया था कि अगर कहीं भी कोई अवैध निर्माण मिला तो तोड़फोड़ कर दी जाएगी.

The troubles of the Rana couple do not seem to be diminishing. Even before the release of the Rana couple, the BMC team has reached their house. BMC had also sent a notice that if any illegal construction is found anywhere, it will be vandalized.

Advertisement
Advertisement