scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने किया वर्ल्ड क्लास Rani Kamlapati रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, देखें

PM Modi ने किया वर्ल्ड क्लास Rani Kamlapati रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में 100 करोड़ की लागत से बने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (हबीबगंज) का लोकार्पण कर किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि रानी कमलापति का नाम जुड़ने से गोंड गौरव भारतीय रेलवे से जुड़ा है. आज का दिन देश के लिए गौरवपूर्ण इतिहास और वैभवशाली भविष्य के संगम का दिन है. भारतीय रेल का भविष्य कितना आधुनिक है, कितना उज्जवल है. इसका प्रतिबिंब भोपाल के इस भव्य रेलवे स्टेशन में जो भी आएगा, उसे दिखाई देगा. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ बताया. उन्होंने पुरानी कहावत तालों में ताल भोपाल ताल को नया रूप देते हुए कहा कि स्टेशनों में स्टेशन, रानी कमलापति स्टेशन. देखिए.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the revamped Rani Kamalapati station, India's 'most-modern' railway station, in Madhya Pradesh's Bhopal city on Monday. Watch.

Advertisement
Advertisement