scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Crisis News: बागी विधायकों ने की बालासाहेब के नाम पर नई पार्टी बनाने की तैयारी

Maharashtra Crisis News: बागी विधायकों ने की बालासाहेब के नाम पर नई पार्टी बनाने की तैयारी

महाराष्ट्र में शतरंज की बिसात पर शह और मात का खेल पूरे शबाब पर है. खिलाड़ियों में 2700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी है पर एक के बाद एक सियासी चाल चलने में कोई पीछे नहीं है. उद्धव कैंप ने वजीर को आगे कर विरोधी कैंप के खिलाफ गुस्से की आग भड़कने वाली धमकी दी तो शिंदे कैंप ने तमाम मोहरों को आगे कर बता दिया कि 38 विधायकों वाली उनकी किलेबंदी में कितना दम है. मुंबई से गुवाहाटी तक फैली चेस बोर्ड पर हर मोहरे दौड़ाए जा रहे हैं. हर चाल में शह और मात की धमकी, चेतावनी और कानूनी ढाल की बात हो रही है. देखें वीडियो.

As the four-day-old political crisis, triggered due to a revolt by a group of Sena MLAs led by cabinet minister Shinde, showed no signs of heading towards a resolution. Now Rebel MLA Deepak Kesarkar said in an exclusive that Shinde group is soon to form new party named 'Shiv Sena (Balasaheb)'. Watch this video to know more

Advertisement
Advertisement