49 साल पहले की घटना, जब भारतीय रेल्वे के मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या हुई थी, अब दोबारा जांच की जा रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उनके परिवार वाले इस फैसले से सहमत नहीं हैं. वे मानते हैं कि असली क़ातिल कोई और है और उसे खोजने की जरूरत है. इस मामले की दोबारा जांच से उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी.