Chhattisgarh News: उल्टी गंगा बहाना, ये कहावत तो सभी ने सुनी होगी लेकिन क्या कभी आपने उल्टा पानी बहता हुआ देखा है. दरअसल छत्तीसगढ़ के सरगुजा इलाके में उल्टा पानी बहता दिखता है. ये कुदरत के विपरीत जरूर है लेकिन यहां पानी नीचे से ऊपर की तरफ बहता दिखता है. इसे लेकर कई वैज्ञानिक भी काफी खोज कर चुके हैं. कोई इस उल्टे बहते पानी को चमत्कार बताता है तो कोई इसे जादुई. इस वीडियो में देखें इस उलटे पानी की पूरी पड़ताल और आखिर क्या है इसके उलटे बहने की वजह?
Water defies law of gravity in Chhattisgarh Village. Watch this video for the mesmerizing visuals from the state of Chattisgarh where water flows upwards for 2 kms.