scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Exams: रेलवे भर्ती में धांधली के आरोप पर आक्रोश, पटना से लेकर गया और आरा तक आग

RRB NTPC Exams: रेलवे भर्ती में धांधली के आरोप पर आक्रोश, पटना से लेकर गया और आरा तक आग

रेलवे भर्ती में धांधली के आरोपों पर आक्रोश की आग बिहार में शहर-शहर तक फैलने लगी है. नाराज छात्रों ने आज बिहार में कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी कई गाडियां छात्रों के गुस्से का निशाना बन गई है. भर्ती में धांधली के आरोपों को लेकर छात्र भयंकर गुस्से में हैं. लगातार कई दिनों से छात्र रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना से लेकर गया, आरा, जहानाबाद तक आग की लहर दौड़ रही है. हालात को देखते हुए रेलवे ने जांच कमेटी बना दी है जो छात्रों के गुटों से बात करके आगे बढे़गी. साथ ही नतीजे पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

A train was allegedly set on fire by protesting railway job aspirants over the recruitment exams. The agitated protesters vandalised trains and pelted stones. Stones could be seen all over the platform at the railway station and visuals also showed broken windows of a train.

Advertisement
Advertisement