अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस भी एक्टिव मोड में आता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फोकस राजस्थान पर है और शायद यही वजह है कि संघ ने प्रदेश के झुंझुनू में प्रांत प्रचारकों की बड़ी बैठक का आयोजन किया है. संघ के प्रांत प्रचारकों की ये बैठक 7 से 9 जुलाई तक चलेगी. संघ के प्रांत प्रचारकों की इस तीन दिवसीय बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल होंगे.