scorecardresearch
 
Advertisement

Putin Nuclear Threat: क्या पुतिन यूक्रेन से जंग में दबा सकते हैं परमाणु बटन? देखिए

Putin Nuclear Threat: क्या पुतिन यूक्रेन से जंग में दबा सकते हैं परमाणु बटन? देखिए

Putin Nuclear Threat: पुतिन ने युद्ध के पांचवें ही दिन एटमी हथियारों को तैयार रखने का आदेश देकर दुनिया को चिंता में डाल दिया है. सबको डर है कि रूस कहीं न्यूक्लियर अटैक न कर दे. इस बीच रूस के दोस्त बेलारूस में रूस के एटमी हथियार तैनात करने की खबर है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि एटमी युद्ध की धमकी देने वाले पुतिन क्या एटम बम का बटन दबा सकते हैं. क्या पुतिन दुनिया में महाविनाश के हथियार इस्तेमाल कर सकते हैं. जानकार इस सवाल को लेकर बहुत डरे हुए हैं. क्योंकि पुतिन क्या करेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता. जॉर्जिया हो, क्रीमिया हो या फिर यूक्रेन, दुनियाभर के विशेषज्ञ पुतिन के पीछे हटने को लेकर भविष्यवाणी करते रह गए और पुतिन ने हर बार उन्हें झूठा साबित किया. देखिए ये एपिसोड.

On the fifth day of the Russian invasion of Ukraine, Russian President Putin ordered its deterrent forces to be ready with nuclear weapons in a special regime of combat duty. Now the biggest question is will, Putin really press the nuke button against Ukraine? Watch.

Advertisement
Advertisement