दुनिया में महायुद्ध का नया खतरा सिर उठाने लगा है. यूक्रेन और रूस का बॉर्डर दुनिया के लिए युद्ध का ट्रिगर प्वाइंट बन गया हैं, बॉर्डर पर सेनाओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है तो सुपरपावर अमेरिका और रूस के बीच हर नए दिन के साथ तल्खी बढ़ती जा रही है. रूस अब तक तीन तरफ से यूक्रेन को घेर चुका है. यूक्रेन की राजधानी कीव में मैराथन कूटनीतिक और सैन्य बैठकें हो रही हैं. अमेरिका की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि अब रूस ने 1 लाख 30 हजार रूसी सैनिकों का जमावड़ा यूक्रेन की सीमाओं पर कर दिया है. सवाल यही है कि क्या यूक्रेन और रुस के मध्य युद्ध की कोई संभावना हैं. देखें ये एपिसोड.
A new threat of world war is raising an alert. The border of Ukraine and Russia has become at a trigger point of the war for the world, the mobilization of forces on the border and the tension intensified between the superpower America and Russia. The Russia-Ukraine conflict has reached an inflection point with European stability. Marathon diplomatic and military meetings are taking place in Kyiv, the capital of Ukraine. Is it going to be a war between Ukraine and Russia? Watch this episode.