scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia News Update: रूस-यूक्रेन की लड़ाई... पांच दिन से 'चढ़ाई'! जानें क्या हैं ताजा हाल

Ukraine-Russia News Update: रूस-यूक्रेन की लड़ाई... पांच दिन से 'चढ़ाई'! जानें क्या हैं ताजा हाल

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज पांचवां दिन है और बेलारूस की सीमा पर आज रूस और यूक्रेन में बात होने वाली है. रूसी प्रतिनिधिमंडल बातचीत वाली जगह पहुंच चुका है और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का इंतजार हो रहा है. बेलारूस ने कल यूक्रेन को भरोसा दिया कि बातचीत के दौरान उसकी जमीन पर मौजूद रूसी विमान, हेलीकॉप्टर और मिसाइल ग्राउंडेड ही रहेंगे. लेकिन हैरानी की बात ये है बातचीत शुरू होने से पहले बेलारूस ने रूस की तरफ से युद्ध लड़ने का ऐलान कर दिया है. यूक्रेन पर रूस के ताबडतोड़ हमले जारी हैं. बेकाबू रूस पर लगाम कब लगेगी? देखें ये एपिसोड.

Today is the fifth day of the war between Russia and Ukraine. Belarus on Sunday assured Ukraine that Russian aircraft, helicopters, and missiles on its soil would remain grounded during talks. But surprisingly, before the start of the talks, Belarus has announced to fight the war on behalf of Russia. Russia's relentless attacks on Ukraine continue. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement