Russia-Ukraine News: यूक्रेन के कई शहर अब रूसी सेना के निशाने पर हैं, खास तौर पर तीन तरफ से कीव की घेराबंदी की गई है. बुचा, इरपिन और होस्टोमेल की तरफ से रूसी फौजों ने कीव को घेर लिया है. यूक्रेन जंग के 17वें दिन रूस ने कीव को लेकर अपनी रणनीति को अचानक से नई धार दे दी है. कीव में आधी रात को ताबड़तोड़ हमले किए गए, कई मिसाइलें और रॉकेट कीव के ठिकानों को निशाना बनाकर छोड़ गए हैं. कीव के बाहरी इलाके सुलग रहे हैं, कई घर तबाह हो गए. आग की लपटें उठ रही हैं, धुएं का गुबार उठ रहा है. देखिए ये एपिसोड.
Russia has changed its strategy for Kyiv on the 17th day of the invasion in Ukraine. The Russian army has started missile attacks and airstrikes on the capital city at midnight. Watch this episode to know how Putin has changed the strategy for Kyiv?