scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia Yudh: जंग के बीच रूस-यूक्रेन की वार्ता, यूक्रेन बोला- तुरंत सीजफायर करे रूस

Ukraine-Russia Yudh: जंग के बीच रूस-यूक्रेन की वार्ता, यूक्रेन बोला- तुरंत सीजफायर करे रूस

Ukraine-Russia Yudh: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज पांचवा दिन है. बैलारूस में दोनों देश बातचीत की मेज पर आमने-सामने आने वाले हैं. बेलारूस बॉर्डर पर वार्ता टेबल सज चुका है. रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल पहुंच चुके हैं. यूक्रेन के दल में रक्षा मंत्री रेजनीकोव और राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार भी शामिल हैं. यूक्रेन के दल में कुल 6 लोग हैं. बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जेलेंस्की ने हुंकार भरी और रूसी सैनिकों से कहा कि अपनी जान बचाएं और रूस चले जाएं. वहीं इस बीच यूक्रेन-रूस जंग की वजह से बहुत बड़ी संख्या में लोग घर में भी छिपे हुए हैं. कीव में अब लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं. देखिए ये एपिसोड.

It is the fifth day since Russian President Vladimir Putin declared war on Ukraine, leading to heavy fighting and airstrikes across the country. Amid all these Russia-Ukraine talks has been begun at the Belarus border. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement