scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: बेलारूस बॉर्डर पर सजी वार्ता टेबल, क्या रूस-यूक्रेन की बातचीत होगी सफल?

Russia Ukraine War: बेलारूस बॉर्डर पर सजी वार्ता टेबल, क्या रूस-यूक्रेन की बातचीत होगी सफल?

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज पांचवा दिन है. बैलारूस में दोनों देश बातचीत की मेज पर आमने-सामने आने वाले हैं. बेलारूस बॉर्डर पर वार्ता टेबल सज चुका है. रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल पहुंच चुके हैं. यूक्रेन के दल में रक्षा मंत्री रेजनीकोव और राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार भी शामिल हैं. यूक्रेन के दल में कुल 6 लोग हैं. बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जेलेंस्की ने हुंकार भरी और रूसी सैनिकों से कहा कि अपनी जान बचाएं और रूस चले जाएं. इतना ही नहीं रूस के साथ बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस तुरंत सीजफायर करे. देखिए ये रिपोर्ट.

Russia-Ukraine talks begin at the Belarus border. Among the delegates is Ukraine Defense Minister Oleksii Reznikov. Ukraine had earlier refused to hold talks near Belarus, as Russian troops are stationed near its border. In this episode, we will discuss with the defence experts that the talks between Russia and Ukraine establish peace. Watch.

Advertisement
Advertisement