scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Update: कीव में गूंज रहे सायरन... क्या होगा रूसी आक्रमण?

Russia-Ukraine Update: कीव में गूंज रहे सायरन... क्या होगा रूसी आक्रमण?

रूस-यूक्रेन के 35वें दिन भी युद्ध जारी है. 34वें दिन बातचीत में हमलों को कम करने का वादा करने वाले रूस ने बातचीत के कुछ ही घंटे के भीतर अपने वादे को तोड़ दिया है. कीव समेत यूक्रेन के कई शहर धमाकों से दहल उठे हैं. इन धमाकों के साथ ही यूक्रेन के तमाम शहरों में एयर रेड से सावधान करने वाले सारयन बज रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि उन्हें रूस की बातों पर यकीन नहीं है. जो देश उनकी तबाही पर तुला है उसकी बातों पर भरोसा कैसे किया जा सकता है और यही हुआ भी क्योंकि अमेरिका भी आशंका जता रहा था कि वार्ताकार चाहे जो कहें, पुतिन उनकी बातों को मानने वाले नहीं हैं क्योंकि पुतिन का अपना अलग ही प्लान है. तो क्या है पुतिन का अगला प्लान? देखें ये एपिसोड.

Moscow promised to scale down its military operations near Ukraine's capital Kyiv, as talks brought the outlines of a possible deal to end the war in Ukraine, now into its 35th day. As both sides expressed optimism following another round of talks hosted by Turkey, negotiators indicated that a meeting between Russian President Vladimir Putin and his Ukrainian counterpart Volodymyr Zelenskyy could take place once a peace treaty is agreed upon. What will be the next step of Putin? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement