Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ा युद्ध और भयंकर और भीषण होता जा रहा है. इसका असर दुनिया की राजनीति पर भी दिख रहा है. जैसे जैसे राजनीतिक दांव पेंच गहरे हो रहे हैं वैसे वैसे रूस के हमले में तेज हो रहे हैं. रूस यूक्रेन के अहम ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी कर रहा है. वार है तो पलटवार भी है. यूक्रेन की सेना भी घात लगाकर रूस पर घातक हमले कर रही है. रूस की मिसाइलें एक के बाद एक यूक्रेन की तरफ उड़ान भर रही हैं. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: "My message to the people of Ukraine: We stand with you. Period.,"tweeted US President Joe Biden on Sunday. Meanwhile according to reports Russia-Ukraine war can lead world to World war 3. Watch this video to know more.