scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन संकट पर UNHRC ने की बैठक, भारत समेत 13 देशों ने किया किनारा

Russia Ukraine War: यूक्रेन संकट पर UNHRC ने की बैठक, भारत समेत 13 देशों ने किया किनारा

Russia Ukraine War News: यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने भी बैठक की. इस बैठक में सोमवार को आपात कालीन बहस का फैसला लिया गया. बहस के पक्ष में 29 मत पड़े जबकि इसके विपक्ष में 5 वोट पड़े. भारत समेत 13 देशों ने मतदान प्रक्रिया हिस्सा ही नहीं लिया. यूक्रेन संकट पर 40 सालों बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष सत्र बुलाया गया. इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस को फौरन युद्ध विराम का संदेश दिया. बैठक के दौरान यूक्रेन के प्रतिनिधि और रूस के प्रतिनिधि के बीच जोरदार बहस हुई. रूस के कदम को गलत साबित करने के लिए यूक्रेनी प्रतिनिधि ने युद्ध में मारे गए एक रूसी सैनिक की अपनी मां से हुई बातचीत का हवाला भी दिया. देखिए ये एपिसोड.

India has abstained from voting at an emergency debate held by the United Nations Human Rights Council on the situation in Ukraine. Results of the vote were as follows: 29 in favour, 5 votes against and 13 abstentions to vote over a proposal demanding that Russia halt its attack on Ukraine.

Advertisement
Advertisement