यूक्रेन से जंग के बाद व्लादीमिर पुतिन की सत्ता की चूले हिल गई है. निजी आर्मी वैगनर को पुतिन ने जन्म दिया उसके लड़ाके आज मास्को की तरफ बढ़ रहे है. रोस्तोव शहर पर वैगनर का कब्जा हो चुका है. कई और शहर निशाने पर हैं. पुतिन के दफ्तर की सुरक्षा कड़ी की गई है. रूसी संसद की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.