scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: मारियूपोल पर रूस का कब्जा, देखें पुतिन ने क्या किया दावा

Russia-Ukraine War: मारियूपोल पर रूस का कब्जा, देखें पुतिन ने क्या किया दावा

क्या है ये ऑपरेशन तबाही? रूस-यूक्रेन जंग में मारियूपोल शहर बुरी तरह तबाह हो गया है और अब चेचन लीडर रमजान कादिरोव के कमांडर ने दावा किया है कि उसने मारियूपोल की तबाही का स्पेशल ऑपरेशन पूरा कर लिया है. इस एलान के साथ ही पुतिन ने दावा किया कि मारियूपोल पर अब रूस का कब्जा है. दूसरी तरफ मारियूपोल के अजोवस्तल स्टील प्लांट में अब भी करीब एक हजार लोग फंसे हैं, उनमें यूक्रेनी सेना की दो टुकड़ियां भी शामिल हैं. उनमें से एक के कमांडर ने दुनिया के तमाम नेताओं से अपील की है कि उसके सैनिकों को सुरक्षित निकाला जाएगा. दूसरी तरफ पुतिन का सख्त आदेश है कि मारियूपोल का हर रास्ता बंद कर दिया जाए और ये तय किया जाए कि वहां से एक मक्खी भी बाहर ना निकल सके. इस वक्त वहां किस तरह के हालात हैं, इस रिपोर्ट में देखें.

Ukraine's city Mariupol has been badly devastated in the Russia-Ukraine war and now the commander of Chechen leader Ramzan Kadyrov has claimed that he has completed the special operation of the destruction of Mariupol. With this announcement, Putin claimed that Mariupol is now occupied by Russia. On the other hand, about a thousand people are still trapped in Mariupol's Ajovastal steel plant, including two units of the Ukrainian army. Watch this report.

Advertisement
Advertisement