यूक्रेन से लेकर पोलैंड,पाकिस्तान और श्रीलंका तक, इन तमाम देशों में जबरदस्त उथल-पुथल मची है. आजतक की टीम लगातार कीव, दोनेत्स्क और पोलैंड में मौजूद है और आप तक सभी खबरें पहुंचा रहा है. कीव में गौरव सावंत, दोनेत्स्क में गीता मोहन, पोलैंड के रॉक्लॉ में मौसमी सिंह हैं तो पाकिस्तान में कंवर नईम और कोलंबो में आशुतोष मिश्रा हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध अपने 40वें दिन में है. पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग किए जाने के फैसले पर संग्राम छिड़ा है, वहीं श्रीलंका आर्थिक इमरजेंसी से जूझ रहा है. देखें ये एपिसोड.