scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Update: बम, बारूद और तबाही... देखें कहां तक पहुंची रूस-यूक्रेन की लड़ाई

Russia-Ukraine War Update: बम, बारूद और तबाही... देखें कहां तक पहुंची रूस-यूक्रेन की लड़ाई

रूस-यूक्रेन की लड़ाई का आज 14वें दिन है और जंग अभी भी जारी है. रूस लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमले कर रहा है. वहीं, यूक्रेन भी रूसी सेना को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहा है. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के कई टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां तबाह की हैं. यूक्रेनी सेना लगातार अपने राष्ट्रपति जेलेंस्की के इशारे पर काम कर रही है. वहीं, रूसी हमले से इज्यम में एक अस्पताल तबाह हो गया है. खारकीव और Zhytomyr में रूस की बमबारी जारी है. मंगलवार को हुई बमबारी में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.

Today is the 14th day of the Russo-Ukraine war and the war is still going on in both countries. Russia is continuously attacking different cities of Ukraine. At the same time, Ukraine is also claiming damage to the Russian army. Ukraine claims that it has destroyed several Russian tanks and armored vehicles. The Ukrainian military is constantly acting on the behest of its President Zelensky. Watch this episode for more details.

Advertisement
Advertisement