scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Update: क्या पुतिन पांच दिन के अंदर लेंगे कोई बड़ा फैसला? देखें

Russia-Ukraine War Update: क्या पुतिन पांच दिन के अंदर लेंगे कोई बड़ा फैसला? देखें

क्या जंग खत्म होने वाली है या फिर और हाहाकारी होने वाली है. क्या पुतिन पांच दिन के अंदर-अंदर कोई बड़ा फैसला लेंगे या फिर विक्ट्री डे यानी 9 मई को कुछ बड़ा करेंगे. ढेर सारे सवाल हैं लेकिन इन सबके बीच दुनिया भर से सैन्य मदद यूक्रेन को मिलती जा रही है जिससे आशंकाएं और गहराती जा रही हैं. दुनिया के सामने बस 5 दिन है पुंतिन के पास हैं, अपने पराक्रम को चिल्ला-चिल्ला कर बोले थे कि 9 मई को वो यूक्रेन जीत लूंगा. अब तक कुछ हुआ नहीं. पांच दिन में कुछ हो जाएगा पता नहीं. लेकिन ये युद्ध विशुद्ध रूप से अलग ही दिशा में जा रहा है. 9 मई को यूक्रेन की जीत का जश्न मनाना चाहते हैं पुतिन! देखें ये एपिसोड.

Ukrainian soldiers face a long fight against the Russian army in the Donbas region, although Moscow remains far from the swift victory it had predicted. The Russia Victory Day is on May 9, so whether Putin is going to take an big decision against Ukraine before May 9? Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement