scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध के दिन पांच.... कहां तक आंच? देखें

Russia-Ukraine War Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध के दिन पांच.... कहां तक आंच? देखें

रूस-यूक्रेन युद्ध के पांचवे दिन जंग और तेज हो गई है. यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर में जबरदस्त धमाके सुने गए हैं. यूक्रेन की सरकारी एजेंसियों ने खबर दी है कि कीव और खारकीव में धमाके हुए हैं. वहीं, बूचा टाउन में तबाही-बर्बादी का मंजर देखा गया है. रूसी सेना के हमले के बाद आग की लपटों में घिर गया है शहर, सेना की जलती गाड़ियां देखीं गई हैं. वहीं, जायटोमोर में हुए भीषण धमाके की तस्वीर ड्रोन के जरिए कैमरे में कैद हुई हैं. देखें ये एपिसोड.

The battle has intensified on the fifth day of the Russia-Ukraine war. Tremendous explosions have been heard in Ukraine's capital Kyiv and Kharkiv city. Ukrainian government agencies have reported that there have been explosions in Kyiv and Kharkiv. At the same time, the scene of destruction has been seen in Boocha Town. After the attack of the Russian army, the city is engulfed in flames. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement