रूस-यूक्रेन की जंग पिछले एक महीने से जारी है.अब तक जंग में हजारों लोग मारे गए और लाखों घायल हो गए. रूस पर तमाम प्रतिबंध लगे, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. कई दफे वार्ताओं का दौर चला, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. अब एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम युद्धविराम के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं. वहीं, पुतिन की मंशा जंग खत्म करने की नजर नहीं आ रही है. क्योंकि एक महीन से वह लगातार यूक्रेन पर हमले करने के बाद भी थमा नहीं है. बीते दिन पुतिन ने उत्तरी अटलांटिक में परमाणु पनडुब्बियां उतार दी थीं. रूसी हमले से लवीव का तेल डिपो तबाह हो गया है. रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहर लवीव पर ताबड़तोड़ हमले किए. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन की कड़ी निंदा की है. देखें ये एपिसोड.
It has been almost a month since the Russia-Ukraine war started. Thousands of Ukrainians have lost their lives while many are injured. Ukraine claims to have repelled 7 attacks in the direction of Donetsk and Luhansk and destroyed Russian tanks and armored vehicles. Russia is constantly attacking Ukraine cities. Watch this episode.