Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग लंबी खिंचती जा रही है लेकिन धीमे पड़ने की बजाय ये लड़ाई और भी भीषण होती जा रही है. अब यूक्रेन ने रूस की आन बान और शान पर हाथ डालकर इस आग को और भड़का दिया है. दो दिन पहले यूक्रेन ने रूस के जंगी बेड़े मॉस्क्वा पर मिसाइल दागकर उसे डुबो दिया था. जवाब में रूस ने उस फैक्ट्री को ही जमींदोज कर दिया जहां की मिसाइल उसके जहाज पर गिरी. पुतिन भड़के हुए हैं, और उनके गुस्से से अमेरिका भी सहमा हुआ है. देखें ये वीडियो.