scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine News: जंग में बायोकेमिकल हथियार! बचाव के लिए यूक्रेन की मदद करेगा अमेरिका?

Russia-Ukraine News: जंग में बायोकेमिकल हथियार! बचाव के लिए यूक्रेन की मदद करेगा अमेरिका?

यूक्रेन जंग शुरु होने के चंद दिनों के भीतर ही बायो-केमिकल हथियारों की जो सुगबुगाहट शुरु हुई तो वो अब चरम पर आ गई है. जंग में परमाणु हमले के खतरे के बाद अब बायोकेमिकल अटैक को लेकर सनसनी मचने लगी है. अमेरिका रूस पर इस जंग की शुरुआत से ही आरोप लगाता आ रहा है कि रूस, यूक्रेन पर बायोकेमिकल हथियारों का इस्तेमाल करेगा. अमेरिका ने इससे बचने के लिए यूक्रेन को जरूरी उपकरण भेजने की तैयारी भी शुरु कर दी है. यूक्रेन के मददगार बने अमेरिका ने इस बात पर करीब करीब मुहर लगा ही दी है कि रूस यूक्रेन पर केमिकल हथियारों से हमला जरूर करेगा और जब ऐसा होगा यूक्रेन के लोगों का बचाव कैसे होगा,अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है. देखें ये एपिसोड.

The Russia-Ukraine war is going to be escalated after the threat of nuclear attack in the conflict, now there is a sensation about biochemical attack. America has been accusing Russia since the beginning of this war that Russia will use biochemical weapons on Ukraine. To avoid this, America has also started preparations to lend some vital equipments for defense to Ukraine. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement