scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जंग के 55 दिन, कितनी तबाही लाएंगे पुतिन? वॉर रूम से जानें हर अपडेट

Russia-Ukraine War: जंग के 55 दिन, कितनी तबाही लाएंगे पुतिन? वॉर रूम से जानें हर अपडेट

Russia-Ukraine War: युद्ध अपने 55वें दिन तक आ चुका है और अब तक ये उस अंजाम तक नहीं पहुंचा है जहां पुतिन इसे ले जाना चाहते थे. जंग के 5 बड़े अपडेट की बात करें तो 55वें दिन रूस ने मारियूपोल को लेकर यूक्रेन को आखिरी अल्टीमेटम दिया है. उसने कहा है कि मारियूपोल के अजोवस्तल स्टील प्लांट में जो यूक्रेनी और विदेशी लड़ाके अब भी छिपे हैं वो हथियार डाल दें. दूसरी तरफ उसने डोनबास के इलाके पर कब्जे की लड़ाई छेड़ दी है. लुहांस्क और दोनेत्स्क को उसने स्वतंत्र घोषित कर रखा था और अब वहां से यूक्रेनियों को खदेड़ने के लिए उसने बड़ी जंग छेड़ दी है. वहीं, अब से कुछ देर पहले रूस ने खारकीव में फिर से बमबारी की है जिसमें 5 नागरिकों की मौत हो गई है.

At least seven people were killed and 11 got wounded after a missile attacked Ukraine’s Lviv on Monday. Russia is causing major damage to Ukraine, Watch this video to know more updates of war from Aaj Tak War Room .

Advertisement
Advertisement