scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine News Update: रिहायशी इमारतों पर हो रहे मिसाइल हमले, खारकीव में घुसी रूसी सेना

Russia-Ukraine News Update: रिहायशी इमारतों पर हो रहे मिसाइल हमले, खारकीव में घुसी रूसी सेना

यूक्रेन की राजधानी कीव में दहशत का माहौल है, यहां लगातार साइरन बज रहे हैं. रूस के हमले अब बेकाबू होते जा रहे हैं. बता दें कि रूस की सेना खारकीव में घुस गई है. अब रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की तैयारी में हैं. बता दें कि कीव में रूस ने न्यूक्लियर कचरे पर मिसाइल गिरा दी है. राजधानी कीव में अब लोग अपनी जान बचाने के लिए गांवों की ओर भाग रहे हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में दहशत का माहौल है, यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. रूस के हमले अब बेकाबू होते जा रहे हैं. बता दें कि रूस की सेना खारकीव में घुस गई है. राजधानी कीव में अब लोग अपनी जान बचाने के लिए गांवों की ओर भाग रहे हैं. राजधानी कीव में अब लोग अपनी जान बचाने के लिए गांवों की ओर भाग रहे हैं. रूसी घुसपैठ को लेकर कीव में दहशत का माहौल. देखें ये एपिसोड.

Russian troops have entered Ukraine's second-largest city of Kharkiv and fighting is underway in the streets. The citizens of Ukraine have come forward to face the Russian army. Russian troops approached Kharkiv, which is located about 20 kilometers from the border with Russia. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement