scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Attack Ukraine: कीव और लवीव पर अचानक तेज हुए रूसी हमले, सख्त हुई रूसी घेराबंदी

Russia Attack Ukraine: कीव और लवीव पर अचानक तेज हुए रूसी हमले, सख्त हुई रूसी घेराबंदी

यूक्रेन के कीव और लवीव दोनों पर रूस के हमले अचानक और तेज़ हो गए हैं. रूस इस समय यूक्रेन में अपनी ताकत को एक साथ कई मोर्चों पर लगा रहा है. कीव के अलावा मारियूपोल, में रूसी सेना की घेराबंदी बहुत सख्त है और रूसी सेना एक-एक ब्लॉक को कवर करके धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. यूक्रेन के नक्शे में कई शहर धीरे-धीरे मिटते जा रहे हैं और रूस के कब्ज़े वाला इलाका लगातार फैलता जा रहा है. आजतक के संवाददाता राजेश पवार ने यूक्रेन के हालात की मिलिट्री रिपोर्ट भेजी है. ये यूक्रेन में चल रहे सैन्य अभियान का ज़मीनी विश्लेषण है. देखिए ये एपिसोड.

The Russian attack on Ukrainian cities is now getting more intense. The Russian army has intesified the airstrikes in Kyiv, Lviv and cities like Mariupol. Russia is gradually encircling the important cities of Ukraine. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement