Russia-Ukraine War: पुतिन यूक्रेन को बर्बाद करने पर तुले हैं. कोई मुरव्वत नहीं. मारियूपोल पर कब्जे के लिए पुतिन की सेना ने बूचा की तरह कत्लेआम किया और जब युद्ध अपराध की आवाजें उठीं तो 200 कब्र बना कर बिखरे शवों को दफना दिया. रूस मारियूपोल पर कब्जे का दावा कर रहा है. रूसी सेना यहां जीत जश्न मना रही है लेकिन जीत की बुनियाद जिस पर खड़ी हुई वो रौंगटे खड़े करने वाले हैं. यूक्रेन का आरोप है कि मारियूपोल पर कब्जे के लिए रूसी सेना ने बूचा नरसंहार को दोहराया है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: According to the reports, Russian armed forces have indiscriminately shelled and bombed populated areas of Mariupol. Watch this video to know more.