यूक्रेन में बम-बारूद थम नहीं रहा, महीने भर बाद भी यूक्रेन के शहर रूसी हमलों से थर्रा रहा है, इमारतें खंडहर हो गईं, मौत तरफ मंडरा रहा है. खतरा अब विश्व युद्ध का है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी युद्धभूमि में उतर चुके हैं. यूक्रेन की जंग अब डराने लगी है. अमेरिका रणभूमि तक आकर ललकारने लगा तो रूस ने यूरोप के पास परमाणु पनडुब्बी को रवाना कर दिया. तो क्या पुतिन ने परमाणु युद्ध का एलान कर दिया? अब दुनिया एक और विश्व युद्ध में झोंकी जाएगी?
Vladimir Putin nuclear submarines are the new concern amid Russia Ukraine War. Each of this submarine has 16 missiles. Watch this video to understand that can Russian Atomic Submarine can turn this war into 'World War'?