साबरमती आश्रम से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन का शंखनाद किया था. 17 जून 1917 को आश्रम को विस्तार देकर साबरमती नदी के किनारे की 36 एकड़ जमीन पर आजादी की नींव रखी गई थी. मलिका मल्होत्रा के साथ साबरमती से देखिए बुलेट रिपोर्टर.