आंध्र प्रदेश के कुरनूल में श्री यागंती में उमा महेश्वरा मंदिर स्थित है. ये मंदिर बड़ा ही अनोखा है. ऐसा कहा जाता है कि यहां स्थापित नंदी की मूर्ति का आकार हर साल बढ़ जाता है. तो आखिर क्या है नंदी की मूर्ति के बढ़ते आकार की कहानी और इससे जुड़ी मान्यता? आजतक के साथ देखें ये स्पेशल कवरेज.