scorecardresearch
 
Advertisement

Khargone Violence: खरगोन में हिंसा की गवाही दे रहे झुलसे घर और जली गाड़ियां! देखें

Khargone Violence: खरगोन में हिंसा की गवाही दे रहे झुलसे घर और जली गाड़ियां! देखें

Khargone Violence: एमपी के खरगौन हिंसा को लेकर खुलासों का दौर जारी है. 10 अप्रैल की हिंसा का नया वीडियो सामने आने के बाद जांच का सिरा कही और भी घूम सकता है. अप्रैल की हिंसा की इस एक्सक्लूसिव फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह दंगाई मुहल्ले में घूमते फिर रहे हैं और तलवार लहरा रहे हैं. कुछ ने हाथों में पत्थर थाम रखे है. जाते जाते एक शख्स ने गाडियों पर तलवार से वार भी किया. इस बीच आजतक संवाददाता रविश पाल सिंह खऱगोन पहुंचे और शहर का जायजा लिया जहां जली गाड़ियां- झुलसे घर और दर्द का तूफान सबकुछ बयां कर रहा था. देखें ये वीडियो.

Khargone Violence: On April 10, stones were allegedly pelted at a Ram Navami procession, After which this issue got many turns. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement