UP के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित एक गांव सुर्खियों में है. नाम है रबूपुरा और देशभर के लोगों की निगाह इस ओर सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि पाकिस्तान से भागकर आई एक युवती सीमा हैदर का डेरा इसी गांव में है. पाकिस्तान में भारत से गई महिला होती सीमा तो क्या होते हालात? श्वेता सिंह के साथ देखिए स्पेशल रिपोर्ट.