15 फरवरी को यूपी के बांदा की शहजादी को UAE में मौत की सजा दे दी गई. इसके 13 दिन बाद दो और भारतीय नागरिकों को भी फांसी दे दी गई. ये दोनों केरल के रहने वाले थे, जिनका नाम था- मोहम्मद रिनाश और मुरलीधरन. इन तीनों को फांसी नहीं, बल्कि गोली मारकर मौत की सजा दी गई. देखें क्राइम कहानियां With Shams.