scorecardresearch
 
Advertisement

Shraddha Murder Case: आफताब की रिमांड खत्म होने पहले सारे टेस्ट जरूरी!

Shraddha Murder Case: आफताब की रिमांड खत्म होने पहले सारे टेस्ट जरूरी!

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब की पोलीग्राफी टेस्ट हो रहा है. टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में ये टेस्ट किया जा रहा है. आपको बता दें कि आफताब की रिमांड दो दिनों में खत्म हो रही है. इसलिए इन्ही दो दिनों में पुलिस को सारे साइंटिफिक जांच पूरे कराने हैं.

Rohini FSL will conduct a Polygraph test of Aftab again on Thursday. Let us tell you that the remand of Aftab will end in tow days, that's why the police have do all tests before that. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement