scorecardresearch
 
Advertisement

Khargone Violence: खरगोन हिंसा में घायल शिवम की जिंदगी से जंग, बहन की होनी थी शादी!

Khargone Violence: खरगोन हिंसा में घायल शिवम की जिंदगी से जंग, बहन की होनी थी शादी!

Khargone Violence: खरगौन हिंसा में घायल हुए 16 साल का शिवम जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. शिवम इस वक्त आईसीयू में भर्ती है. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने उस पर हमला किया था जिसे सिर में गंभीर चोट आई और अब शिवम की हालत बेहद गभीर बताई जा रही है. शिवम की बहन की शादी होने वाली थी लेकिन दस अप्रैल को हुई हिंसा ने उसके परिवार की खुशियों को आंसुओं में बदल दिया है. इस हिंसा को लेकर जांच जारी है लेकिन ये कह पाना मुश्किल है कि आखिर ये जांच कहां तक जाएगी? देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement