scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political crisis: खुल कर मैदान में आया ठाकरे परिवार, शिवसैनिकों ने भी बागियों के खिलाफ खोला मोर्चा

Maharashtra Political crisis: खुल कर मैदान में आया ठाकरे परिवार, शिवसैनिकों ने भी बागियों के खिलाफ खोला मोर्चा

महाराष्ट्र में शिवसेना का सियासी भूचाल और तेज हो गया है. गुवाहाटी से मुंबई तक आर-पार की जंग है. विरासत की लड़ाई के लिए ठाकरे परिवार भी खुल कर मैदान में आ गया. शिवसेना की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है. शिवसैनिकों ने बागियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज शिवसेना मुख पत्र सामना के दफ्तर बाहर ही शिवसेैनिक जमा हो गए और बागियों के खिलाफ बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करने लगे. मुंबई ही नहीं पुणे, नांदेड़ में भी बागियों विधायकों के खिलाफ शिवसैनिकों का गुस्सा फूटा. एकनाथ शिंदे के इलाका ठाणे में पहली बार उद्धव के समर्थन में पोस्टर लगे तो औरंगाबाद में बागी विधायक समर्थन भी डटे हुए हैं.

Maharashtra Political crisis: Shiv Sena workers hold bike rally outside the Saamana office in Mumbai. Meanwhile, Amid the ongoing political crisis in Maharashtra, Shiv Sena supporters are protesting at Jantar Mantar in Delhi. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement