टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सिद्धार्थ की उम्र महज 40 साल थी. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम होगा, अब से थोड़ी देर पहले पुलिस सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंची सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और दोस्तों का बयान लेने. सुबह सबसे पहले सिद्धार्थ की जांच करनेवाले डॉक्टर निरंजन से भी पुलिस पूछताछ करेगी. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का जानामाना नाम थे. उनके घर पर कई टीवी एक्टर का आना शुरु हो गया है. अभी उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल का आना बाकी है. देखें ये एपिसोड.