मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. सिद्धू मूसेवाला का मर्डर बदले के लिए किए गए कत्ल की एक बड़ी मिसाल है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक 24 गोलियों ने उनके जिस्म को छलनी कर दिया. एक को छोड़कर बाकी सभी की सभी गोलियां उनके जिस्म के आर-पार निकल गईं. इकलौती गोली उनके सिर की हड्डी में फंसी रह गई थी. हत्या का तरीका घोर नफरत की ओर इशारा करता है. सिद्धू मूसेवाला का कत्ल जिस तरीके से किया गया, वैसा जुर्म की दुनिया में कम ही देखने को मिलता है. राजीव ढौंडियाल के साथ देखें ये खास रिपोर्ट.