बीती रात एक्टर सलमान खान अजीब मुसीबत में घिर गए. पनवेल फॉर्म हाउस पर सलमान बर्थडे की पार्टी के लिए गए थे लेकिन यहां आधी रात को उनको एक सांप ने काट लिया. गनीमत रही कि सांप जहरीला नहीं था. छह घंटे बाद सलमान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. सलमान खान को रात 3 बजे नवी मुंबई के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया. सलमान खान सकुशल हैं. जिस पनवेल फार्म हाउस पर ये हादसा हुआ है, वो काफी मशहूर है. वो फार्म हाउस सलमान खान के दिल के काफी करीब है. तभी तो अक्सर वो अपने फार्म हाउस में वक्त गुजारते हैं. देखिए ये एपिसोड.