बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के मामले में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल सोनाली के सहयोगी सुधीर सांगवान को सोनाली के लॉकर का पासवर्ड पता था. गोवा पुलिस के साथ वीडियो कॉल पर पूछताछ में उसने दो पासवर्ड बताए थे. इसमें एक पासवर्ड 3 डिजिट और दूसरा छह डिटिज का था. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ देखिए रिपोर्ट.